आगरा, दिसम्बर 24 -- समाजवादी पार्टी महानगर इकाई आगरा की पुरानी मांगों और जरूरतों के लिए लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया गया। बुधवार को बिजलीघर चौराहे पर आयोजित संकल्प सभा में यह शपथ दिलाई गई। सभा में हाईकोर्ट बेंच, अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, आईटी पार्क और जिले भर में गंगाजल आपूर्ति जैसे मुद्दे प्रमुख रहे। राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई। पार्टी के नए महानगर अध्यक्ष शब्बीर अब्बास के स्वागत समारोह को संकल्प सभा का नाम दिया गया। रामजीलाल सुमन ने कहा कि संविधान और लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमले हो रहे हैं। समाजवादी पार्टी आंबेडकर के विचारों को आगे बढ़ा रही है। शब्बीर अब्बास ने कहा कि पार्टी संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय की रक्षा करेगी। सभा में फर्रुख सियर, ममता टपलू, विनय अग्रवाल, पवन...