अलीगढ़, अक्टूबर 4 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बरेली की घटना के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर शुक्रवार को सुबह से ही पुलिस अलर्ट हो गई। जिलेभर में संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने आरएफ व पीएसी के साथ फ्लैग मार्च निकाला। जामा मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण नमाज संपन्न हुई। तब जाकर अधिकारियों ने राहत की सांस ली। हालांकि पुलिस अभी हाईअलर्ट मोड पर है। जुमे की नमाज को लेकर जिलेभर की मस्जिदों के बाहर सेक्टर स्कीम के तहत पुलिस सुबह से ही तैनात हो गई। दोपहर करीब सवा बजे जमालपुर स्थित मस्जिद में लोगों ने नमाज पढ़ी। यहां एसीएम दिग्विजय सिंह, सीओ तृतीय सर्वम सिंह, इंस्पेक्टर सिविल लाइन पंकज कुमार मिश्रा पीएसी व आरएएफ के साथ मौजूद रहे। उधर, ऊपरकोट स्थित जामा मस्जिद में डेढ़ बजे नमाज शुरू हुई। इस दौरान एडीएम सिटी अमित...