अलीगढ़, नवम्बर 11 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए ब्लास्ट के बाद जारी हुए हाईअलर्ट के बीच मंगलवार को फिर से हिन्दुस्तान की टीम ने शहर में घूमकर प्रमुख चौराहे, मंदिर और मस्जिदों के बाहर सुरक्षा के हालात देखे। यहां मिली-जुली तस्वीर नजर आई। सुबह नियत स्थानों पर पुलिस की मौजूदगी जरूर दिखी। लेकिन, दोपहर में सुरक्षा व्यवस्था फीकी सी पड़ गई। बाजारों और मंदिरों में सुरक्षा नदारद थी। हालांकि शाम होते होते फिर से चौकसी कड़ी हो गई। अधिकारी खुद सड़कों पर उतरे तो पूरा पुलिस बल सतर्क हो गया। देररात तक शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी दिखे। रसलगंज चौराहा: शाम करीब 03:25 बजे रसलगंज चौराहे पर रोज की तरह लोगों की भीड़ थी। वाहनों की आवाजाही थी। मिश्रित आबादी वाले इलाके में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। सासनीगेट चौराहा: ...