चंदौली, नवम्बर 21 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मढ़िया गांव में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार की शाम छत पर टेंट लगा रहे दो युवक हाईटेंशन तार की चपेट में आकर झुलस गये। इस दौरान विवाह वाले घर में अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में परिजन झुलसे युवकों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार चल रहा है। मढ़िया गांव निवासी गोविंद प्रसाद की पुत्री की शादी शनिवार को है। इस दौरान घर में शादी को लेकर तैयारी चल रही है। इस क्रम में मकान की छत पर टैंट कर्मी वाराणसी पंचकोशी निवासी 18 वर्षीय शिवम कनौजिया 14 वर्षीय शौर्य गुप्ता हाईटेंशन बिजली तार के संपर्क में आकर झुलस गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...