पटना, नवम्बर 11 -- पालीगंज में मंगलवार को अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार मां-बेटे को कुचला दिया। जिसमें नौबतपुर थाने के शहर रामपुर निवासी राज कुमार की पत्नी निप्पू देवी की मौत हो गई। जबकि उनका पुत्र अमन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय कार्यालय के पास की है। हादसे के बाद चालक हाइवा छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि निप्पू देवी अपने बेटे के साथ बाइक से पालीगंज आ रही थी। वह पालीगंज अनुमंडल कार्यालय के पास पहुंची ही थी कि पीछे से एक तेज रफ्तार हाइवा ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद सड़क पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से मां और बेटे को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद घर में कोह...