अलीगढ़, जुलाई 26 -- लोधा, संवाददाता। गुरुवार देर रात रोरावर थाना क्षेत्र में स्थित नायरा पेट्रोल पंप के समीप हाइवे को पार कर रहे एक युवक को ट्रक ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी, उसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बता दे कि लोधा थाना क्षेत्र के गांव असनेता निवासी करन कुमार (18) पुत्र साहब सिंह के परिजनों ने बताया कि अलीगढ़ की एक निजी फैक्ट्री में मजदूरी करता था। फैक्ट्री से मजदूरी कर रात 11:00 बजे के करीब पैदल अपने घर लौट रहा था। वह नायरा पेट्रोल पंप की सामने बने कट को पार करते समय पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक के चाल...