भदोही, फरवरी 17 -- औराई, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के जयरामपुर बुआ जी क इनारा गांव के पास रविवार की सुबह हाइवे पार करते समय कार के धक्के से 65 वर्षीय लालती देवी की मौत हो गई। आक्रोशित लोग घटना स्थल जीटी रोड के दक्षिणी लेन पर एकत्रित हो गए और आरोपित को पकड़ने की मांग करने लगे। जिससे करीब आधे घंटे तक जाम की स्थिति रही। हालांकि पुलिस ने इससे इनकार किया। शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है। थाना क्षेत्र के जयरामपुर गांव निवासी सीताराम विश्वकर्मा की पत्नी लालती देवी रविवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे बुआ जी का इनारा के पास दक्षिणी लेन को पार कर रही थी। उसी दौरान वाराणसी से प्रयागराज की ओर तेज गति से जा रहे चार पहिया वाहन चालक ने वृद्धा को जोरदार धक्का मार दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजन एवं गांव के लोग जब तक पहुंचते, तब तक आरोपित ...