रुद्रपुर, अप्रैल 9 -- रुद्रपुर, संवाददाता। नेशनल हाईवे पर लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं और एनएचएआई की उदासीनता को लेकर बुधवार को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज़ में विरोध प्रदर्शन किया। एनएचएआई कार्यालय के सामने ढोल-मजीरे बजाकर कांग्रेसियों ने अधिकारियों को जगाने का प्रयास किया और अपनी नाराजगी ज़ाहिर की। प्रदर्शनकारियों ने एनएचएआई के साइड इंचार्ज तुषार गुप्ता को ज्ञापन सौंपते हुए हाईवे पर डिवाइडर लगाने, टूटी सड़कों की मरम्मत कराने और रिफ्लेक्टर सही करने की मांग की। उनका कहना था कि सड़कों की खस्ताहाल स्थिति और जरूरी सुरक्षा उपायों की कमी के चलते आए दिन जानलेवा दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिनमें कई निर्दोष लोगों की जान जा रही है। उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि जितने सैनिक बॉर्डर पर शहीद नहीं होते, उससे ज्यादा लोग ...