मथुरा, फरवरी 6 -- पुलिस ने एक घंटे बाद खुलवाया जाममथुरा। थाना हाइवे के अंतर्गत अलवर पुल के समीप दिल्ली से आगरा की ओर आने वाले मार्ग पर ट्रक की टक्कर से कार सवार भटिंडा निवासी सत्संगी श्रद्धालु की मौत हो गयी। इस दौरान दोनों वाहनों के आपस में फंसने से हाइवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची ने शव पोस्टमार्टम भेज क्रेन की मदद से वाहनों को हटवाकर जाम खुलवाया। तब जाकर यातायात सुचारू हुआ। मंगलवार को सिविल लाइन, भटिंडा, पंजाब निवासी सत्संगी पूरनमल (65) अपने सत्संगी साथी हरि सहाय, बाल सहाय, मोतीराम, प्रेमगिरी, और सुरेश सहाय एक्सयूवी-100 कार में सवार होकर दिल्ली-आगरा हाइवे से मथुरा होकर प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करने जा रहे थे। हाइवे क्षेत्र में अलवरपुल के समीप रात करीब 11 बजे अचानक उनकी कार का पहिया पंचर हो गया। इसके चलते कार को रोड किनारे रोक कर ...