मथुरा, जून 29 -- थाना हाइवे अंतर्गत आगरा से दिल्ली जाने वाले मार्ग पर पुराने एआरटीओ के समीप रविवार सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से दंपति की मौत हो गयी। इसके चलते हाइवे पर जाम लग गया। जानकारी पर परिवार में कोहराम मच गया। मृतक दवा लेने चिकत्सक के यहां जा रहे थे। रविवार सुबह गांव किशनपुर, महावन निवासी हरिश्चंद्र (52) अपनी पत्नी ममता (50) को बाइक पर बिठा कर चिकित्सक के यहां दवा दिलाने ले गये थे। बताते हैं कि तभी सुबह करीब दस बजे हाइवे पर आगरा से दिल्ली की ओर जाते समय पुराने एआरटीओ कट के समीप पहुंचे तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। इसके चलते वाहन की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, वहीं दूसरी ओर पुलिस रोड से बाइक हटवाकर वाहनों को निकलवाकर जाम खुलवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान क...