मथुरा, नवम्बर 4 -- कोसीकलां। थाना अंतर्गत हाइवे पर कोसीकलां तिराहे के समीप बस की टक्कर से बाइक सवार दिल्ली निवासी महिला की मौत हो गयी, जबकि बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज घायल उपचार को अस्पताल में भर्ती करा परिजनों को सूचना दे दी है। घटना की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। सोमवार सुबह करीब 10:25 बजे बाइक सवार युवक चंदन निवासी बठैनकलां, कोसीकलां बाइक से मधु अग्रवाल (48) निवासी बापू पार्क राधाकृष्ण मंदिर के पास, कोटला, साउथ दिल्ली, हाल निवासी केशव कुंज बठैनगेट, कोसीकलां को लेकर काम से जा रहा था। बाइपास तिराहा, कोसीकलां के समीप अज्ञात बस चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। इसके चलते बाइक सवार मधु अग्रवाल व चंदन गंभीर रूप से घायल हो गये। इसे देख राहगीरों ने घाय...