मथुरा, अक्टूबर 7 -- फरह थाना अंतर्गत हाइवे पर गांव फातिहा फ्लाई ओवर पर मंगलवार दोपहर आगरा से मथुरा की ओर जा रही टेंपो ट्रैवलर गाड़ी अनियंत्रित होकर फ्लाई ओवर पर लगे बिजली पोल से टकरा गई। घटना में ट्रैवलर चालक की मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन श्रद्धालु घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को उपचार को अस्पताल भिजवाया। वहीं शव पोस्टमार्टम को भेज परिजनों को सूचना दे दी। मंगलवार दोपहर पश्चिम बंगाल के श्रद्धालुओं को टेंपो ट्रैवलर चालक आगरा से वृंदावन घुमाने के लिए ले जा रहा था। आगरा-मथुरा हाइवे पर फरह क्षेत्र में गांव फतिहा फ्लाई ओवर से गुजर रहा था, तभी अचानक किसी वाहन को बचाने के प्रयास में ट्रैवलर अनियंत्रित हो फ्लाई ओवर पर लगे विद्युत पोल से टकरा गयी।चिकित्सकों ने ट्रैवलर चालक सतीश (45) निवासी किशोरपुरा, वृंदावन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस...