बक्सर, अक्टूबर 8 -- फोटो संख्या- 36, कैप्सन- बुधवार को नावानगर प्रखंड कार्यालय के पास नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक। नावानगर, एक संवाददाता। डुमरांव-मलियाबाग एनएच पर नावानगर बियाडा प्रक्षेत्र स्थित वरुण पेप्सी कंपनी के गेट पर हमेशा दर्जनों ट्रकों के खड़ा रहने से हादसे की आशंका बनी रहती है। पेप्सी कंपनी के सामने ही नावानगर प्रखंड कार्यालय स्थित है। इससे पूरे दिन यहां लोगों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसी स्थिति में हाइवे के दोनों किनारे पर ट्रकों के खड़ा रहने से सड़क काफी संकीर्ण हो जाती है। एक तो हाइवे पर पूरे दिन वाहनों का परिचालन होता है वही दूसरे तरफ प्रखंड, अंचल व अन्य कार्यालयों में आने-जाने वाले कर्मी व ग्रामीणों के चलते हाइवे देर शाम तक व्यस्त रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि पेप्सी कंपनी के गेट पर ट्रकों के खड़ा रहने से कभी भी बड़ा हादसा हो ...