मुंगेर, नवम्बर 9 -- मुंगेर, निज संवाददाता। श्रीकृष्ण सेतु एनएच 333बी पर दूध फैक्ट्री के समीप शनिवार को तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर हाइवे के किनारे रेलिंग से जा टकराई। इस दुर्घटना में बेगूसराय जिला के मटिहानी थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतारामपुर निवासी रविशंकर प्रसाद की 7 वर्षीय पुत्री अमृता कुमारी और उसकी मां प्रमिला देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस ने दोनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने 7 वर्षीय अमृता कुमारी को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल प्रमिला देवी का हाथ फ्रैक्चर होने पर माथा में गंभीर चोट लगने के कारण प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि कोतवाली पुलिस द्वारा मृत बच्ची का पोस्टमार्टम कराया गया। सूचना मिलने पर बेगूसराय से ...