औरैया, नवम्बर 12 -- - मंडी समिति के सामने लगातार हादसों से बढ़ी चिंता, नागरिकों ने ओवरब्रिज व यातायात व्यवस्था की मांग तेज की फोटो: 8 हाइवे पर खड़े ट्रक। 9 मंडी समिति के सामने सवारियां बैठाने से बनता जाम और बढ़ता हादसों का खतरा। औरैया, संवाददाता। शहर के नवीन मंडी समिति के सामने नेशनल हाईवे पर लगातार हादसों की घटनाएं घट रही हैं। तेज रफ्तार वाहनों, अव्यवस्थित पार्किंग और यातायात नियमों की अनदेखी के चलते यह स्थान अब ब्लैक स्पॉट बनता जा रहा है। हाईवे पर भारी वाहन सवारियां बैठाने के लिए सड़कों के बीचोंबीच खड़े हो जाते हैं, जिससे दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण यहां रोज़ाना हजारों लोगों की जान जोखिम में रहती है। सबसे बड़ी समस्या यह है कि बस और ट्रक चालक यात्रियों को बैठाने या उतारने के लिए हाइवे के बीच ...