मुजफ्फरपुर, जून 21 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सावन माह में कांवरियों की सुरक्षा को लेकर हाइवे पर हर शनिवार दोपहर दो बजे से सोमवार दोपहर दो बजे तक भारी वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा। हाजीपुर से मुजफ्फरपुर तक फोरलेन पर यह रोक रहेगी। इस दौरान वाहनों को भगवानपुर चौक से सरैया, लालगंज होते हुए हाजीपुर भेजा जाएगा। इसी रास्ते से हाजीपुर से आने वाले भारी वाहन मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे। डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी सुशील कुमार ने इसको लेकर संयुक्त आदेश जारी किया है। दरअसल, पहलेजा घाट से जल लेकर कांवरिया बाबा गरीबनाथ मंदिर का जलाभिषेक करने पैदल आते हैं। इसको लेकर हाजीपुर से शनिवार और रविवार की सुबह 10 बजे से लालगंज होकर वाहनों के जाने की व्यवस्था की जाती है। वहीं, मुजफ्फरपुर मार्ग में 12 से एक बजे तक वाहनों का परिचालन जारी रहता है। हालांकि, ...