आगरा, अगस्त 25 -- आगरा-जयपुर नेशनल हाइवे पर रसूलपुर पेट्रोल पंप के समीप सोमवार तड़के अज्ञात वाहन ने सड़क पर बैठे गोवंशों को रौंद दिया। चार गोवंश की मौके पर ही मौत हो गई। दो गंभीर घायल हो गए। इसकी जानकारी होने पर बजरंग दल व हिंदू संगठनों के कार्यकर्तओं ने हंगामा किया। हाइवे जाम कर दिया। कौरई टोल मैनेजर को मौके पर बुलाने की मांग की। पुलिस से भी कार्यकर्ताओं की नोक-झोक हो गई। पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। जाम के कारण हाइवे पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। पुलिस मामले की जांच कर अज्ञात वाहन के चालक की तलाश कर रही है। जिला धर्माचार्य प्रमुख ओमी टीकरी ने बताया कि मृत चारों गोवंशों को पास के खेतों में गड्ढा खोदकर दफनाया गया। इसके बाद उप जिलाधिकारी किरावली नीलम तिवारी को भी ज्ञापन सौंपा गया। मांग की गई कि महुअर से लेकर चौमा शाहपुर चौकी तक हाइवे ...