एटा, मई 17 -- हाइवे पर वाहन ने युवक को रौंद दिया। टक्कर लगने से युवक की मौत हो गई। शव की पहचान नहीं हो सकी है। दूसरी तरफ ट्रक की टक्कर से स्कार्पियों सवार तीन लोग घायल हो गए। शनिवार सुबह थाना पिलुआ के गांव बडागांव के पास युवक का शव पड़ा मिला। राहगीरों ने शव पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी देर तक शव शिनाख्त के प्रयास किए। शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने आस-पास के ग्रामीणों से जानकारी की। सामने आया है कि मृतक मंदबुद्धि है और सड़कों पर ऐसे घूमता रहता है। पुलिस के अनुसार वाहन की चपेट में आकर युवक की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा गया है। दूसरी तरफ शनिवार सुबह हाइवे पर एआरटीओ कार्यालय के पास ट्रक की टक्कर से स्कार्पियों सवार तीन लोग घायल हो गए। घायल साहिल, रवि, प्रेमपाल निवासी कासगंज को ...