एटा, सितम्बर 15 -- हाइवे पर सड़क किनारे खड़े युवक को वाहन ने रौंद दिया। टक्कर लगने से युवक की मौत हो गई। अन्य सड़क हादसों में दो लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। थाना निधौली कलां के गांव सलेमपुर निवासी विनय (25) पुत्र सुखवीर सिंह काम के लिए नोएडा में गए थे। बताया जा रहा है कि रविवार रात को नोएडा से वापस गांव आ रहे थे। थाना पिलुआ के गांव गुलाबपुर के पास उतर गए। साथी को कॉल कर बाइक मंगवाई थी। बाइक सवार का इंतजार कर रहे थे। हाइवे पर वाहन ने रौंद दिया। टक्कर लगने से युवक की मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। जानकारी पर पहुंचे घरवालों में शव को देख कोहराम मच गया। अन्य सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्त...