उन्नाव, दिसम्बर 9 -- उन्नाव। लखनऊ-कानपुर नेशनल हाईवे पर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 19 वर्षीय युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। मृतक की पहचान 19 वर्षीय अंशुमान तिवारी पुत्र स्व. सुधीर तिवारी निवासी आदर्श नगर नहर के रूप में हुई। अंशुमान बीएससी का छात्र था। घर में सबसे छोटा था। अंशुमान सोमवार शाम अपनी बाइक से घूमने के लिए निकला था। जैसे ही वह लखनऊ-कानपुर हाईवे पर पहुंचा, तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अंशुमान सड़क पर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने युवक को गंभीर हालत में सड़क पर पड़ा देखा और तत्काल पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से अंशुमान...