अयोध्या, मई 7 -- मवई, संवाददाता। पटरंगा थाना क्षेत्र के रानीमऊ चौराहे पर सोमवार को रात में दर्दनाक हादसा हुआ। रौनाही थाना क्षेत्र के गुलालपुर महोली गांव निवासी चाचा- भतीजे की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक बाराबंकी जिले से वैवाहिक समारोह से वापस घर लौटते समय रानीमऊ चौराहे पर हादसे का शिकार हो गए। रौनाही थाना क्षेत्र के गुलालपुर मजरे मोहली गांव निवासी अनिल निषाद (26) पुत्र रोशन लाल अपने चचेरे भतीजे आकाश निषाद (17) के साथ सोमवार को एक शादी समारोह में बाइक से गए थे। बाराबंकी जिले रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के कोयलहा गांव में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर चाचा- भतीजे बाइक से एक रिश्तेदार के घर ताला गांव पहुंचे। रात्रि में अपने घर गुलालपुर के लिए निकले। पटरंगा थाना क्षेत्र के रानीमऊ चौराहा पर बाइक में भारी वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे क...