मुजफ्फरपुर, जुलाई 31 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शहर से गुजरने वाले हाइवे पर लूट व छिनतई को अंजाम देने वाले बाइकर गैंग से जुड़े तीन शातिरों को बिहार एसटीएफ व स्थानीय थाने की पुलिस टीम ने अलग-अलग दो जगहों पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शातिरों में कांटी थाने के मधुबन गांव निवासी गौरव कुमार का जिले के टॉप टेन वांटेड शातिरों की सूची में नाम शामिल है। उसे बिहार एसटीएफ की टीम ने मधबुन गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार किया। वहीं, कांटी में लूट को अंजाम देने के लिए निकले कांटी के कुशहर रमनी गांव निवासी दिलखुश कुमार और मधुबन के उजाला कुमार को लोडेड कट्टा व तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि ये दोनों बाइक से कांटी में लूट के लिए निकले हैं। इसके बाद दोनों को घेराबंदी करके पकड़ा गया। बिहार एसट...