रामपुर, जनवरी 16 -- हेलो...यूपी-112 मैं रामपुर से बोल रहा हूं,यहां बरेली-मुरादाबाद हाइवे पर लूट हो गई। लूट की सूचना पर पुलिस हरकत में आई और मौके पर दौड़ पड़ी। मौकेपर जाकर पड़ताल की तो मामला झूठा पाया गया। जिस पर पुलिस मौके से पांच लोगों को पकड़कर थाने ले आई और कार्रवाई की। थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि बुधवार रात को पनवडिया के पास पांच युवक आपस में विवाद कर रहे थे। विवाद के दौरान ही उन्होंने पुलिस को फोन कर लूट की फर्जी शिकायत दर्ज करा दी। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस टीम मौके पर रवाना हुई। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो वहां लूट जैसी कोई घटना नहीं मिली। जांच में स्पष्ट हुआ कि युवकों ने जानबूझकर पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पांचों युवकों को हिरासत में लेकर कार्रवाई क...