मुजफ्फरपुर, मई 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। दरभंगा और सीतामढ़ी हाइवे पर बोचहां व अहियापुर थाना इलाके में ताबड़तोड़ लूटपाट करनेवाले बाइकर्स गैंग के एक शातिर लक्ष्मण सहनी को पुलिस ने रामपुर हरि थाना के नरकटिया गांव से खदेड़कर पकड़ा। गिरफ्तार शातिर ने अपने दो अन्य साथियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। लक्ष्मण के पास से पुलिस ने बोचहां में पत्रकार मुमताज अहमद से लूटे गए बैग, पर्स व अन्य सामान जब्त किये हैं। मुमताज से बीते 10 मई को लूट की घटना हुई थी। पूछताछ में लक्ष्मण ने स्वीकार किया है कि बोचहां के अलावा उसका गिरोह लगातार अहियापुर थाना इलाके में भी छिनतई व लूटपाट कर रहा था। लूट में इस्तेमाल होनेवाली पिस्टल फरार हुए उसके दो अन्य साथियों ने अपने पास छिपाकर रखे हैं। इधर, इसी गिरोह ने पि...