शामली, जून 27 -- हाईवे के बीच डिवाइडर पर ग्राम पंचायत पंजीठ के लगवाए गए बोर्ड से शरारती तत्व ने बैनर को फाड़ दिया। बोर्ड पर सांसद का भी फोटो लगा था। इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है। न्यू क्लीन इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट के चेयरमैन मुबारिक भड़ाना ने सर्दी के मौसम में अपने खर्च पर हाईवे के डिवाइडर पर ग्राम पंचायत पंजीठ के बोर्ड लगवाए थे। वह भी इसी गांव के रहने वाले हैं। मुबारिक के अनुसार, एक बोर्ड पर उनके द्वारा अपने फोटो के साथ-साथ सांसद इकरा चौधरी तथा दूसरे बोर्ड भी अपने साथ पूर्व सांसद स्वर्गीय मुनव्वर हसन के फोटो लगवाए थे। गांव से कुछ ही दूरी पर हाईवे के डिवाइडर पर लगवाए गए सांसद के फोटो लगे बोर्ड से बैनर को शरारती तत्वों द्वारा फाड़ दिया गया है। मुबारिक भड़ाना ने बताया कि उनके द्वारा बोर्ड लगाने के लिए एनएचएआई की अनुमति भी ली गई थ...