बदायूं, अप्रैल 23 -- बदायूं-बरेली हाइवे पर मंगलवार शाम रोडवेज की अनुबंधित बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार उसका साथी घायल हो गया। वहीं हादसे के बाद बस चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए। घायल युवक को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम को भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के बदायूं बरेली हाइवे स्थित रसूलपुर गांव के पास हुआ। यहां मंगलवार शाम को बदायूं डिपो की रोडवेज की अनुबंधित बस बदायूं से बरेली की तरफ जा रही थी। इसी दौरान इसी दौरान रसूलपुर के पास बरेली जिले के आंवला कोतवाली के दिघोई गांव के रहने वाले बाइक सवार चंद्रभान पुत्र भीमसेन और विषपाल पुत्र भगवत पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद चंद्रभान और विषपाल बस की नीचे फंस गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस...