गोरखपुर, जून 8 -- बेलीपार (गोरखपुर)। हिन्दुस्तान संवाद कार सवार बदमाशों ने वाराणसी हाईवे पर बेलीपार के महोब गांव के पास शनिवार को दिनदहाड़े हिस्ट्रीशीटर की गोली मार कर हत्या कर दी। बेलीपार के ही भरवलिया निवासी हिस्ट्रीशीटर दिनेश निषाद (40) पर हत्या समेत 29 मुकदमे दर्ज हैं। सनसनीखेज वारदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी ने मृतक के भाई से बात की। भाई ने जमीन विवाद में पट्टीदारों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस की दो टीमें बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही हैं। हिस्ट्रीशीटर दिनेश निषाद बाइक से शहर से अपने घर भरवलिया लौट रहा था। बाइक गांव का संजय निषाद चला रहा था और दिनेश निषाद पीछे बैठा था। अपराह्न करीब तीन बजे वाराणसी हाईवे पर बेलीपार थाना क्षेत्र के महोब के पास पीछे से आए कार सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर बाइक रोक ली। बदमाशों से घिरता दे...