एटा, जून 24 -- हाइवे पर मिले पर महिला के शव की दूसरे दिन भी पहचान नहीं हो सकी। सिर कुचल जाने के कारण शिनाख्त कराने में पुलिस को परेशानी हो रही है। बता दें कि रविवार रात को करीब साढे तीन बजे थाना पिलुआ के गांव भदवास के पास हाइवे पर महिला का शव पड़ा मिला। गश्त कर रही पुलिस की नजर शव पर पड़ी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा गया था। सिर बुरी तरह से खराब हो चुका है, जिससे महिला के शव की पहचान नहीं हो पा रही है। हत्या की भी आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस पूरे मामले को हादसा मानकर चल रही है। तीन दिन बाद शव का पोस्टमार्टम होगा। इसके बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा। एसएचओ पिलुआ प्रेमपाल सिंह का कहना है कि शव की पहचान कराने को लेकर प्रयास किए जा रहे है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रयास किए जा रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...