गौरीगंज, नवम्बर 12 -- जगदीशपुर। कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाइवे पर स्थित चहेती नगर के निकट बाईपास पर बुधवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। राहगीरों ने सड़क किनारे क्षत-विक्षिप्त अवस्था में शव देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया। लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में युवक की मौत किसी वाहन की चपेट में आने से हुई प्रतीत हो रही है। प्रभारी निरीक्षक डीके यादव ने बताया कि आसपास के थानों को मृतक की पहचान के लिए सूचना भेजी गई है। शव को 72 घंटे के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...