उन्नाव, नवम्बर 5 -- नवाबगंज। क्षेत्र अजगैन बाजार मोड़ के निकट कानपुर-लखनऊ राजमार्ग पर अधेड़ का शव पड़ा मिला। शरीर पर चोट के निशान थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेजा। अजगैन कोतवाली प्रभारी सुरेश सिंह ने बताया कि तलाशी के दौरान जेब से आधार कार्ड निकला। शिनाख्त 53 वर्षीय ज्ञान प्रकाश पुत्र श्रीकृष्ण निवासी 283 आनन्दपुरी टीपी नगर कानपुर के रूप में हुई। उसके घरवालों को सूचना दी गई। भाई मनोज की शिनाख्त के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से मौत की आशंका जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...