एटा, जुलाई 31 -- दो दिन पहले हाइवे पर भाई-बहन से लूट करने वाले बाइक सवार तीन लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़ गए। थाना पिलुआ पुलिस स्वाट टीम, इंटेलिजेंस टीम की संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए लुटेरों को पकड़ा। इनके कब्जे से 15 मोबाइल, दो जोड़ी पायल, 4200 रुपये तथा घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई। कानूनी कार्रवाई के बाद लुटेरों को जेल भेज दिया गया है। 29 जुलाई को जिला अलीगढ़ थाना मडराक के गांव चौहट्टा निवासी सर्वेश देवी ने थाना पिलुआ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि भाई के साथ बाइक से ससुराल अलीगढ़ से अपने मायके भगीपुर आ रही थी। गांव बड़ागांव ओवरब्रिज से पहले नेशनल हाइवे बाइक सवार तीन लुटेरों ने पर्स छींन लिया था। पर्स में 15 हजार रुपये, मोबाइल, दो जोडी पायल रखे थे। पुलिस ने जांच शुरू की। एसएचओ पिलुआ प्रेमपाल सिंह, स्वाट टीम प्रभारी ...