मुजफ्फर नगर, जुलाई 20 -- हरिद्वार से कांवड़ लेकर आने वाले शिवभक्तों का जनसैलाब उमड़ रहा है। । खोपडी, तिरंगे व बलिदानियों के चित्रों से सजी एवं भोलेनाथ के विभिन्न स्वरुपों की विशालकाय सुन्दर व भव्य पालकी रुपी कांवड़ों की रविवार को भी भीड़ लगी रही। डीजे से सुशोभित कांवडो को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड जुटने लगी है। छपार क्षेत्र में रविवार को भव्य व आकर्षक कांवड़ों का तांता लगा रहा। मेरठ के शिवभक्त खोपडी से सजी कांवड लेकर आ रहे हैं। 11 शिवभक्तों पालकी पर खोपडी व कंकाल लगी कांवड़ ले निकले हैं। महेश, प्रवीण, राजेश, गौरव, कार्तिक, मोनछ व सचिन भोले ने बताया कि भोलेनाथ की इच्छा से ही वह खोपडी वाली कांवड लेकर निकले है। देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत मुजफ्फरनगर के पुरबालियान के शिवभक्त तिरंगे वाली कांवड़ लेकर निकले हैं। इसके अलावा भोले की विभिन्न ब...