हाजीपुर, दिसम्बर 22 -- तीन पर लीड... बगैर टेप और बैक लाइट के सबसे अधिक मामले पुराने वाहन एवं तिपहिया में देखने को मिले कोहरे में ऐसे वहां दिखाई नहीं देते और हादसे का बनते हैं कारण हाजीपुर। दीपक शास्त्री जिला प्रशासन, परिवहन विभाग और यातायात थाना के द्वारा बीते कुछ माह पहले सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया था। इस दौरान छात्रों को सड़क पार करने एवं वाहनों के बारे में विशेष तौर से बताया गया, लेकिन अधिकारियों के द्वारा चालकों के बीच किसी प्रकार का कोई जागरुकता अभियान नहीं चलाया जा रहा है। सड़क पर वाहन कैसे चलाया, लाइट को पूरी तरीके से अपडेट कैसे करें यह सब नहीं बताया जाता है। जिसकी वजह से आए दिन सड़कों पर हादसे होते रहते हैं । बीते कुछ दिनों से जिले में ठंड काफी बढ़ गई है और कोहरे का कहर भी दिख रहा है। ऐसी स्थिति में हाईव...