मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। हाइवे पर बालू लदे ट्रकों को घेरकर चालक से रंगदारी वसूलने वाला गैंग सक्रिय है। गिरोह के बदमाश फॉर्चूनर और अन्य लग्जरी कारों से बालू लदे ट्रकों को घेर लेते हैं। बालू अवैध होने के कारण ट्रक चालक मुंह नहीं खोलते। लेकिन वैध बालू लदे ट्रक को घेरने पर पटना के व्यवसायी ने अहियापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। गिरोह के बदमाशों ने सीतामढ़ी हाइवे पर पटना के मनेर थाना के ब्यापुर निवासी संदीप कुमार सिंह का ट्रक घेर लिया। बिहटा निवासी चालक मोनू कुमार को बंधक बनाकर रंगदारी वसूली गई। संदीप सिंह ने अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। दारोगा मो. जसीम अंसारी को जांच की जिम्मेवारी सौंपी गई है। संदीप ने पुलिस को बताया है कि उसके ट्रक पर बालू वैध थे। चालान कटाकर बाजपट्टी में बालू ले जा रहे थे। अहियापु...