मथुरा, सितम्बर 24 -- थाना छाता के अंतर्गत हाइवे पर असर फैक्ट्री के सामने बाइक चालक ने ट्रैक्टर के पास खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। इसके चलते उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। मंगलवार रात गांव पाली, गोवर्धन निवासी भेदराम (40) ट्रैक्टर लेकर कोसीकलां जा रहा था। हाइवे पर असर फैक्ट्री, छाता के पास उसका ट्रैक्टर खराब हो गया। इस पर वह ट्रैक्टर को रोड किनारे खड़ा करके ट्रैक्टर से उतर कर देखना लगा। तभी पीछे से आ रहे बाइक चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए भेदराम में टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने हादसे की सूचना इलाका पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर घायल को उपचार के लिये केडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वहां हालत में सुधार न होने पर उसे सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कर...