संतकबीरनगर, जुलाई 21 -- संतकबीरनगर/कांटे, निज संवाददाता। अयोध्या में श्रावण झूला मेला और कांवड़ यात्रा को लेकर दूसरे दिन रविवार को गोरखपुर-लखनऊ राजमार्ग पर बड़े वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहा। गोरखपुर से आने वाले वाहनों को दुर्गा मंदिर मगहर से ही डायवर्जन करके घघसरा-बखिरा-बांसी- सिद्धार्थनगर होकर लखनऊ भेजा गया। हाईवे पर सिर्फ कांवड़ियों के वाहनों को ही जाने की छूट मिल रही थी। खास बात यह है कि इस बार गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे से होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते ज्यादातर बड़े वाहनों को भेजे जाने से जाम की समस्या से निजात मिल रही है। गोरखपुर-लखनऊ राजमार्ग पर दुर्गा मंदिर मगहर, सोनी होटल के पास, खलीलाबाद के मेंहदावल बाईपास चौराहा और बस्ती जनपद की सीमा पर टेमा रहमत के पास बैरियर लगाए गए हैं। इसमें गोरखपुर की तरफ से आने वाले माल वाहक...