पौड़ी, अगस्त 7 -- नेशनल हाईवे बुआखाल-रामनगर पर बुधवार को पाबौ के समीप पुल के टूट जाने के बाद दिक्कतें भी शुरू हो गई हैं। इस पुल के टूट जाने के बाद जहां जिला मुख्यालय से कई गांवों और ग्रामीण बाजारों को संपर्क कट गया है, वहीं राठ महाविद्यालय पैठाणी के छात्रों को भी आवाजाही के लिए परेशानी हो गई है। इन दिनों राठ महाविद्यालय पैठाणी के छात्रों की बीएड की परीक्षाएं भी संचालित हो रही थी, लेकिन बुधवार को पुल के टूट जाने के बाद अब आवाजाही को लेकर छात्रों के सामने परेशानी हो गई है। अभी पैठाणी पहुंचने वाले संपर्क मार्गों की भी हालत बेहद खराब है। राठ महाविद्यालय पैठाणी के 12 छात्रों की बीएड परीक्षा के लिए अब हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। राठ महाविद्यालय केंद्रीय विश्वविद्यालय के अधीन ही आता ह...