आगरा, जून 12 -- आगरा-दिल्ली नेशनल हाइवे पर हीरा लाल की प्याऊ अंडरपास के पास जल भराव रोकने के लिए एनएचएआई सक्रिय हो गया है। वहां सड़क के दोनों ओर पुलिया बनाने का कार्य शुरू हो गया है। वाहनों को दोनों तरफ सर्विस रोड से निकाला जा रहा है। बुधवार को इसके चलते वहां यातायात बाधित रहा। आगरा-दिल्ली हाइवे पर बीते साल बारिश के दौरान भीषण जलभराव हुआ था। हीरालाल की प्याऊ पर स्थिति काफी खराब हो गई थी। अब एनएचएआई ने सड़क के दोनों तरफ पुलिया डालने का कार्य शुरू कर दिया। इसके चलते हाइवे के दोनों तरफ बेरीकेडिंग कर सर्विस रोड से वाहनों को निकाला जा रहा है। सर्विस रोड पर वाहनों का दबाव बढ़ने से वहां जाम लग रहा है। बुधवार को सुबह और शाम सर्विस रोड पर काफी देर तक जाम रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...