एटा, फरवरी 26 -- बुधवार दोपहर को हाइवे पर रोडवेज बस में पीछे से प्राइवेट बस घुस गई। रोडवेज बस में सवार तीन लोग घायल हो गए। दूसरी बस के चालक को भी चोट आई है। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बुधवार दोपहर को मैनपुरी डिपो की बस सवारी लेकर दिल्ली की तरफ जा रही थी। हाइवे पर गांव गुलाबपुर के पास पहुंचे। वही पर बस रूकी। इतने में पीछे से आ रही बस रोडवेज बस में घुस गई। रोडवेज बस में बैठी सवारी सन देवी पुत्री रमेश निवासी अलुपुरा कुरावली मैनपुरी, रामदेव निवासी गूंगरपुर शमशाबाद फर्रुखाबाद, मिथुन निवासी अंगरइया जैथरा घायल हो गए। दूसरे बस का चालक अंशुल निवासी जैथरा घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज लाया गया। पिलुआ पुलिस ने मामले में जानकारी ली है। घायल चालक अंशुल ने बताया कि अचानक से बस रूकने से उनकी बस के ब्रेक नहीं लग पाए। इससे हादसा ह...