चंदौली, जुलाई 4 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा से चहनियां होते हुए तिरगांवा सैदपुर घाट तक फोर लेन सड़क बन रही है। शुक्रवार को सिंगहा गांव के पास हाईवे किनारे नाला निर्माण नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने काम रोकवाकर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के दौरान कुछ देर के लिए मार्ग अवरुद्ध हो गया। प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे कार्यदायी संस्था के लोगो ने नाली निर्माण के आश्वाशन पर ग्रामीण शांत हुए। चंदौली से सकलडीहा होते हुए चहनियां तीरगांवा तक फोर लेन हाइवे का निर्माण कार्य चल रहा है। चहनियां कस्बा से सटा हाइवे किनारे सिंगहा गांव के बगल से हाईवे जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि हाइवे निर्माण में लगे कार्यदायी संस्था के लोग बिना नाला बनाए ही कराये ही सड़क बनाने लगे। जब ग्रामीणो ने पूछा तो उन्होंने नाली न बनने की बात कही। इससे नाराज ग्र...