मुजफ्फरपुर, मई 4 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिध। नशीली दवा खिलाकर एनएच पर मालवाहक लूटने वाले गिरोह के सरगना मनियारी थाना के बलड़ा किशुनगांव के दो सगे भाइयों विकास कुमार उर्फ महंता रजनीश कुमार उर्फ राजा बाबू को शनिवार को सजा सुनाई गई। विकास को 17 वर्ष छह महीना और रजनीश को 17 वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है। विकास पर दो लाख पांच हजार रुपये और रजनीश को दो लाख रुपये जुर्माना भी लगाया गया है। दोनों को आईपीसी की कई धाराओं में अलग-अलग सजा सुनाई गई है। इसमें सभी सजाएं क्रमवर्ती चलेंगी अर्थात एक सजा पूरी होने के बाद दूसरी शुरू होगी। वहीं, लूट का सामान छिपाने में दोषी बलड़ा किशुन गांव के विजय दास को दो साल की कठोर सजा और 50 हजार रुपये जुर्माना लगा है। जुर्माना नहीं देने पर छह माह अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। मामले के सत्र-विचारण के बाद विशेष...