बक्सर, मई 18 -- पेज पांच की लीड ----- मातम हादसे में घायल दो लोग मृतक के चाचा व दूसरे बाइक पर सवार दावथ थाना क्षेत्र का एक युवक शामिल बाइक पर सवार होकर शादी में शामिल होने जा रहा था मृत बच्चे की पहचान पीपराढ़ गांव ऋषव के रूप में हुई नावानगर, एक संवाददाता। आरा-मोहनिया हाइवे पर सोनवर्षा थाना के कड़सर गांव के पास दो बाइकों की आमने- सामने टक्कर में एक 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। जबकि, दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृत बच्चे की पहचान पीपराढ़ गांव निवासी रंजन कुमार यादव के पुत्र ऋषव राघव के रूप में हुई है। हादसे में घायल दो लोग मृतक के चाचा व दूसरे बाइक पर सवार दावथ थाना क्षेत्र का एक युवक शामिल हैं। दोनों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद आरा रेफर कर दिया है। घटना शनिवार देर शाम की है। जान...