आगरा, नवम्बर 25 -- कोतवाली क्षेत्र में मथुरा-बरेली हाइवे पर मानपुर नगरिया के समीप मंगलवार की देर शाम दो कार आमने-सामने से भिड़ गईं। दुर्घटना में दोनों कार में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सोरों सीएचसी में भर्ती कराया है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त दोनों कार कब्जे में ले ली हैं। साथ ही दुर्घटना के बारे में परिजनों को जानकारी दी है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार की शाम करीब सवा पांच बजे मानपुर नगरिया पर आमने-सामने से दो कार टकराने की जानकारी मिली। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों का हाल चाल लिया और एंबुलेंस को मौके पर बुलाया। एक कार में सवार निर्मला देवी पत्नी बांकेलाल निवासी भवानीपुर उझानी जनपद बदायूं घायल हुईं, वह अन्य लोगों के साथ उझानी से छर्रा जा रही ...