मिर्जापुर, नवम्बर 18 -- मिर्जापुर। जिले में सड़क हादसों को रोकने के लिए खास पुलिस टीमें बनेंगी। ये टीमें हाइवे के हॉटस्पॉट पर तैनात होंगी। इन टीमों का काम दुर्घटनाओं की जांच और रोकथाम करना होगा। टीम इंटरसेप्टर वाहन के साथ तैनात रहेंगी। अत्यधिक तेज गति से चलने वाले वाहनों का चालान भी किया जाएगा, जिससे सड़क दुर्घटना में कमी आ सके। जिले में प्रतिदिन हो रहे हादसों में लोग अपनी जान गवां रहे हैं। हादसों का कारण वाहनों की तेज गति है। वाहनों की रफ्तार तेज होने से लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। इन हादसों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस विभाग तैयारी में जुट गई है। हाइवे पर लगातार हो रहे हादसों को रोकने के लिए यातायात सिपाहियों की तैनाती की जाएगी। टीम इंटरसेप्टर वाहन के साथ हाइवे पर पेट्रोलिंग पर रहेगी। इसके अलावा तेज गति से चलने वाले वाहनों पर भी अंकुश ल...