औरैया, नवम्बर 9 -- अजीतमल, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार की देर रात से रविवार तड़के तक हाइवे पर तीन अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसे हुए, जिनमें तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को हाइवे एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक को गंभीर अवस्था में रेफर कर दिया गया। पहला हादसा अनंतराम के पास हुआ। कानपुर के बारादेवी निवासी अनिल कुमार गुप्ता, जो हाइवे किनारे एक ढाबे पर काम करता है, देर रात सड़क पार कर रहा था। तभी इटावा से औरैया की ओर जा रहे एक टैंकर ने उसे टक्कर मार दी। गनीमत रही कि टैंकर का पहिया उसके ऊपर से नहीं गुजरा, जिससे उसकी जान बच गई। हादसे में घायल अनिल को हाइवे एंबुलेंस से सीएचसी अजीतमल लाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया है। दूस...