आगरा, सितम्बर 17 -- कोतवाली क्षेत्र में हाइवे पर बीती देर रात ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार एक युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे घायल को बेहतर उपचार के लिए रेफर किया है। शिनाख्त के बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक, परिचालक फरार हैं। पुलिस के मुताबिक मंगलवार की रात करीब साढ़े दस बजे पुलिस को हाइवे स्थित गोला कुआं के पास बाइक सवारों के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही रात में ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल का मौका मुआयना किया। क्षतिग्रस्त बाइक पुलिस ने कब्जे में ले ली। घायल 24 वर्षीय देवेंद्र पुत्र ज्ञान सिंह, 32 वर्षीय हीरालाल पुत्र र...