बागपत, मई 5 -- बागपत। खेड़की गांव में रविवार को नो पार्किंग क्षेत्र में ट्रक खड़ा करने को लेकर विवाद हो गया। ट्रक चालक ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति से जानकारी हासिल की। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही राजेंद्र ने एक ट्रक चालक को दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने से रोका। इस बात पर ट्रक चालक और उसके दो साथियों ने राजेंद्र शर्मा के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। तीनों ने मिलकर राजेंद्र के साथ जमकर मारपीट की। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल राजेंद्र को सरूरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी डीके त्यागी ने बताया कि आरोपियों की ...