अमरोहा, मई 8 -- नेशनल हाईवे पर ट्रक की टक्कर से कार चालक घायल हो गया। बताया जा रहा है की टक्कर के बाद एयरबैग खुलने की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया। कार चालक की बहन व उनके दो बच्चे सुरक्षित बच गए। मौके पर काफी देर तक अफरातफरी मची रही। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। हादसा नागपाल इंटरनेशनल स्कूल के सामने बुधवार सुबह हुआ। मुरादाबाद की दिशा से आ रही कार को दिल्ली की दिशा से आ रहे तेज गति ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार के एयरबैग खुल गए, जिसके चलते कार सवार लोगों को चोट नहीं लगी। कार चालक अमित मामूली घायल हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद मौके पर काफी देर तक अफरातफरी मची रही। अमित की बहन व उनके दोनों बच्चे सकुशल हैं। थानाध्यक्ष अखि...