बदायूं, मई 13 -- एमएफ हाइवे पर ब्लॉक गेट के सामने तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसकी मां और भाई घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम को भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है। हादसा अलापुर थाना क्षेत्र के एमएफ हाइवे स्थित म्याऊं ब्लॉक गेट सामने हुआ। उसावां थाना क्षेत्र के गांव घुरैला के रहने वाले बब्लू अपनी पत्नी सोनी तीन साल की बेटी आरूशी और बेटे के साथ म्याऊं कपड़े खरीदने आया था। लौटते समय वह इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा से उतर ही रहे थे कि उसावां की ओर से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में बब्लू के तीन साल की बेटी आरूशी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी सोनी और बेटा घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम को भेजकर घायल मां बेटे को अस...