शामली, अक्टूबर 14 -- झिंझाना। सोमवार की सुबह मेरठ करनाल हाइवे पर टपराना के पास बने गोल चक्कर पर खाली दूध के टैंकर की टककर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। दोनों ही शादी विवाह कार्यक्रमों में खाना बनाने का काम करते थे। सुबह के समय वह शामली में किसी कार्यक्रम में खाना बनाने के काम पर रहे थे। बताया जा रहा है कि टैंकर ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। दोनों को गंभीर हालत में मेरठ मेडिकल के लिए रैफर किया जहां कुछ समय बाद ही दोनों की मौत हो गई। झिंझाना के साजिदनगर निवासी 25 वर्षीय शाहिद उर्फ सोनू पुत्र साजिद एवं गांव बल्लामाजरा निवासी 45 वर्षीय आरिफ पुत्र यासीन दोनों ही खाना बनाने का काम करते थे। सुबह करीब नौ बजे दोनों ही बाइक से शामली में किसी कार्यक्रम में जा रहे थे। जैसे ही वह टपराना गोल चक्कर...